1 जून 2014 - 19:14
कुवैत के राजा आज तेहरान पहुंच गये।

कुवैत के राजा शेख़ सबाह अलअहमद जाबिर अस्सबाह ईरान के दौरे पर तेहरान पहुंच गए हैं।

कुवैत के राजा शेख़ सबाह अलअहमद जाबिर अस्सबाह ईरान के दौरे पर तेहरान पहुंच गए हैं।
तेहरान के मेहराबाद हवाई अड्डे पर ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने उनका स्वागत किया। ईरानी विदेश मंत्री ने कुवैत के राजा के तेहरान पहुंचने पर पत्रकारों से कहा कि इस दौरे में आर्थिक व सांस्कृतिक इलाक़े में कई सहमति पत्रों पर दस्तख़त होंगे। जवाद ज़रीफ़ ने उम्मीद जताई कि कुवैत के राजा के इस दौरे से तेहरान-कुवैत संबंधों में नया अध्याय खुलेगा।
कुवैत के राजा शेख़ सबाह अलअहमद जाबिर अस्सबाह के साथ कुवैत के विदेश मंत्री, पेट्रोलियम मंत्री, वित्त मंत्री, वाणिज्य व उद्योग मंत्री भी तेहरान आए हैं।

टैग्स